कैम्पियन स्कूल में मनाया गया “राष्ट्रीय एकता दिवस“


छात्रों ने गाया “सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्ताँ हमारा“          
सैंकडों छात्रों ने राष्ट्रीय एकता के लिए ली शपथ
भोपाल,31 अक्टूबर 2019। कैम्पियन स्कूल भोपाल में  देश के पहले गृहमंत्री एवं भारत के लौह पुरूष श्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती जिसे हम राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाते हैं पूरे जोश एवं उत्साह के साथ सुबह मार्निंग ऐसेम्बली में मनाई गई। श्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 144वीं जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर सेकेण्डरी सेकशन के छात्रों ने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए। यह सभी कार्यक्रम स्कूल प्रांगण में स्थित सेकेण्डरी के ऐसेम्बली ग्राऊँड में आयोजित किया गया था। इस राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर शिक्षिका श्रीमती भूमिका महेश्वरी ने मंच का संचालन किया। इस मौके पर छात्र अनमोल कोठारी द्वारा काव्य पाठ प्रस्तुत किया गया। छात्रों द्वारा अनेकता में एकता विषय पर ड्राईंग, पेंटिगस, एवं पोस्टर भी बनाए गए। छात्रों के समूह द्वारा “सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्ताँ हमारा.........“ गान की शानदार प्रस्तुति दी गई। तेजस घोंघें ने छात्रों को श्री पटेल के जीवन के बारे में बताया। सेकेण्डरी की वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती बीना प्रकाश ने श्री सरदार वल्लभभाई पटेल का संस्मरण करते हुए उनके जीवन के आदर्शोंं एवं उनके दृढ़ निश्चयी व्यक्तित्व एवं अडिग इरादों के बारे में बताते हुए कहा कि आजादी पूर्व सैंकड़ों रियासतों में बँटा हमारा भारत श्री पटेल की बदौलत ही आजादी के बाद एकल राष्ट्र के रूप में निर्मित हुआ। इसी के फलस्वरूप आज भी हमारा भारत वर्ष पूरे विश्व में अनेकता में एकता प्रदर्शित करने वाला सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक श्री महेन्द्र कोठारी ने सभी सैंकड़ों छात्रों एवं उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं आदि सभी लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। प्राचार्य फादर डाॅ. अथनस लकड़ा, एस.जे. ने भी इस मौके पर अपने प्रेरक भाषण द्वारा छात्रों को अनेकता में एकता का संदेश दिया। इस अवसर पर उप प्राचार्य फादर अमृतलाल टोप्पो एस.जे. भी उपस्थित थे। 
  फादर डाॅ. अथनस लकड़ा एस.जे.
  प्राचार्य
  कैम्पियन स्कूल अरेरा काॅलोनी


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस