कैम्पियन स्कूल में धूमधाम से मनाया गया “बाल दिवस“

बाल दिवस के मौके पर  कैम्पियन में शिक्षक शिक्षिकाओं ने बच्चों के लिए किया सोलो डाँस, स्पेनिष डाँस, गान,


सड़क सुरक्षा नामक हास्य नाटक के साथ दिया संदेश साथ ही कविता, शायरी एवं हैरिटेज वाॅक का किया का प्रदर्शन, प्रायमरी सेकषन के लिए बाल मेला का हुआ आयोजन




कैम्पियन स्कूल, भोपाल में 14 नवम्बर 2019 को बाल दिवस  बहुत ही जोश, उत्साह एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। प्रायमरी सेकशन की ओर से यह कार्यक्रम प्रायमरी खेल मैदान में बाल-मेला के रूप में व सेकेण्डरी सेकशन का कार्यक्रम लोयला सभागार में विशेष रूप से छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि व प्राचार्य फाॅदर डाॅ. अथनस लकड़ा एस.जे., उप प्राचार्य फाॅदर अमृतलाल टोप्पो एस.जे., फादर कपिल, वरिष्ठ शिक्षक श्री महेन्द्र कोठारी आदि द्वारा पंडित जवाहरलाल नेहरू को याद करते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण व फूल चढ़ा कर व पारंपरिक तरीके से द्वीप प्रज्जवलित करके की गई। प्रार्थना मधुर गीत व स्वागत नाच पर शिक्षकों एवं शिक्षिकाओें द्वारा मनमोहक नृत्य के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। बाल दिवस के इस मौके पर बच्चों के लिए शिक्षक शिक्षिकाओं ने सोलो डाँस, स्पेनिश डाँस, ग्रुप डाँस, डियूट साँग, सड़क सुरक्षा नामक हास्य नाटक व आर्केस्ट्रा की शानदार प्रस्तुति दी। इस अवसर पर खासतौर पर कविता, शायरी एवं हैरिटेज वाॅक भी प्रस्तुत की गई इस वाॅक में सभी शिक्षक शिक्षिकाएँ विभिन्न पोशाकों, परिधानों में छात्रों के सामने प्रस्तुत हुए। शिक्षक लोगों ने विभिन्न बाॅलीवुड गीतों पर शानदार डाँस प्रदर्शित किया। प्रायमरी सेकशन के शिक्षकों-शिक्षिकाओं द्वारा आयोजित बाल मेले में विभिन्न गेम्स जैसे रिंग को फेंकना, व्हील को घूमाना, पिरामिड़ों को तोड़ना, म्यूज़िकल चेयर, आदि के साथ ही साथ खान-पान में मोमोज़, नूडल्स, पेस्ट्रीज, केक, चिप्स, पिज्जा, बर्गर, ईडली सांभर, छोले टिकिया, आईसक्रीम, विभिन्न खेल, गीत-संगीत, नाच-गान, फोटो स्टूडियों, सरप्राईज गिफ्ट, विभिन्न गेम्स, छात्रों द्वारा लाईव आर्केस्ट्रा, लाईव राॅक-बैंड़ आदि के नए-नए स्टाल लगाए गए थें। हर छात्र ने अपने सहपाठियों के साथ शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा आयोजित इस बाल दिवस के कार्यक्रमों का आनंद लिया।  


फाॅदर डाॅ. अथनस लकड़ा एस.जे.


 प्राचार्य 
 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट