कैम्पियन के स्केटर्स ने जीते 5 स्वर्ण, 3 रजत एवं 5 काँस्य पदक

                                                                                   
“57वीं मप्र स्टेट सेलेकशन ट्रायल और चैम्पियनशिप“ 
तेगबीर, अनस और सात साल की रिषिका चावड़ा नेशनल के लिए चयनित, प्राचार्य से की मुलाकात
भोपाल, 7 नवम्बर 2019। कैम्पियन स्कूल भोपाल के रोलर स्केटर्स छात्रों ने हाल ही में आईटीएम ग्लोबल स्कूल, ग्वालियर मध्यप्रदेश के स्केटिंग रिंक में आयोजित की गई 57वीं मप्र स्टेट सेलेकशन ट्रायल और चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में पाँच स्वर्ण, तीन रजत एवं पाँच काँस्य पदक प्राप्त कर कुल तेरह पदकों पर अपना कब्जा जमाया। कैम्पियन के स्केटर्स तेगबीर सिंह ने 11 से 14 वर्ष क्वाड्स वर्ग रिंक रेस 500मी. और 1000मी. में दो स्वर्ण पदक और रोड़ रेस 500मी. एक लैप में काँस्य पदक, मो. अनस बक्ष ने 11 से 14 वर्ष इनलाईन वर्ग में रिंक रेस 500मी. और 1000मी. में दो स्वर्ण पदक और रोड़ रेस 500मी. एक लैप में रजत पदक, अविराज तिवारी ने 7 से 9 वर्ष इनलाईन वर्ग में रिंक रेस 1000मी. में एक स्वर्ण और 500मी.में एक रजत पदक, रिषिका चावड़ा ने 7 से 9 वर्ष क्वाड्स बालिका वर्ग में रिंक रेस 1000मी. और 500 मी. में दो रजत पदक और 500मी.रोड रेस एक काँस्य पदक, दिव्यांश लगलवार ने 7 से 9 वर्ष क्वाड्स वर्ग में रिंक रेस 1000मी. और 500मी.में दो काँस्य पदक प्राप्त किए। यह स्टेट सेलेकशन ट्रायल और चैम्पियनशिप प्रतियोगिता मध्यप्रदेश रोलर स्केटिंग फेडेरेशन आफ इंडिया द्वारा आयोजित की गई थी। इन स्केटर्स में से तेगबीर, अनस और सात साल की नन्हीं स्केटर्स रिषिका चावड़ा का चयन 57वीं नेशनल रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता के लिए हुआ हैं। यह नेशनल प्रतियोगिता आगामी दिसंबर माह में 15 से 23 तक विशाखापट्टनम् आंध्रप्रदेश में आयोजित की जायेगी। इन सभी स्केटर्स ने कैम्पियन स्कूल के शारीरिक शिक्षा शिक्षक एवं कोच श्री संजय मिश्रा के मागदर्शन में स्केटिंग रिंक में नियमित प्रशिक्षण प्राप्त कर यह उपलब्धि हासिल की हैं। प्राचार्य फादर डाॅ.अथनस लकड़ा एस.जे., उप प्राचार्य अमृत लाल टोप्पो एस.जे. व शारीरिक शिक्षा विभाग के एचओडी श्री जोंसी कोषी ने कोच श्री संजय मिश्रा व सभी छात्रों को इस प्रतियोगिता में पदक जीतने पर हार्दिक बधाईयाँ दी व नेशनल प्रतियोगिता में उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए कामना की।
फादर डाॅ. अथनस लकड़ा एस.जे
प्राचार्य
कैम्पियन स्कूल, अरेरा काॅलोनी


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस