कैम्पीयन व मदर टेरेसा स्कूल की टीमें जीतीं 




राजीव गांधी इंटर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता



स्थानीय ओल्ड कैम्पीयन मैदान पर खेली जा रही राजीव गांधी इंटर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता मैं आज कैम्पीयन स्कूल व मदर टेरेसा स्कूल की टीमें जीतीं ।


















(१)पहला मैच :- डीपीएस कोलार विरुद्ध कैम्पीयन खेला गया टॉस जीतकर डीपीएस कोलार ने पहले क्षेत्ररक्षण का फ़ैसला किया ,कैम्पीयन ने 104/6 रन बनाए शिवम् तिवारी ने 37 अविजय सिंह ने 22 रन बनाए ,डीपीएस की ओर से रोहित अग्रवाल ने 3 शुभम सिंह ने 2 विकेट लिए। जवाबी पारी खेलते हुए डीपीएस कोलार ने भी 104/10 रन बनाए और मैच टाई हो गया रोहित सोनी ने नाबाद 29* आर्यन ने 18 रन बनाए ,कैम्पीयन की ओर से भूमिक ग्यानचंदानी ने 3 व अभय शर्मा ने 2 विकेट लिए ।

मैच के परिणाम के लिए सुपर ओवर का सहारा लिया गया जिसमें डीपीएस कोलार ने 8 रन बनाए, पीछा करते हुए कैम्पीयन स्कूल टीम ने आख़िरी गेंद पर रन बनाकर मैच को जीत लिया। मैच में शानदार बल्लेबाज़ी के लिए शिवम् तिवारी को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया ।















(२)दूसरा मैच :-बाल भवन स्कूल विरुद्ध मदर टेरेसा स्कूल के बीच खेला गया मदर टेरेसा स्कूल ने टास जीतकर क्षेत्ररक्षण किया  बाल भवन की टीम ने कुल 68/10 रन बनाए दिग्विजय ने 26 यश ने 12 रन बनाए ,गेंदबाज़ी करते हुए खब्बू गेंदबाज़ शिवांश चतुर्वेदी ने 5 जबकि युवराज व वंश ने 2-2 विकेट लिए। जवाबी पारी खेलते हुए 69/3 रन बनाकर मैच को तीन विकेट से जीत लिया ,सौरभ ने 24 यश ने नाबाद 10* रन बनाए ,बाल भवन की ओर से यश ,विवेक व दिव्यांश ने 1-1 विकेट लिए ।

मैच मैं शानदार गेंदबाज़ी के लिए शिवांश चतुर्वेदी को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। आज मैंन ऑफ़ द मैच खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया वरिष्ठ क्रिकेटर श्री अजय राजवैद्य व राजीव सक्सेना ने ,इस अवसर पर श्री फ़िरदोस हसन ,सुमित तनेजा व महफ़ूज़ अली उपस्थित थे ।

आज के मैच :-

(1)डीपीएस नीलबड विरुद्ध बाल भवन स्कूल प्रातः 9 बजे 

(2) संस्कार वैली विरुद्ध के डी पी एस दोपहर 12-30 बजे 

 

डॉक्टर सुशील सिंह ठाकुर 

आयोजन सचिव 




























Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट