एम्स, भोपाल में रेडियोलाॅजी सेवाओं का विस्तार


भोपाल, 20/11/2019। एम्स, भोपाल के रेडियोडायग्नोसिस विभाग में आज के समय की उन्नत तकनीकी का उपयोग करने हेतु निदेशक प्रो. सरमन सिंह द्वारा डीजिटल रेडियोग्राफी फ्लोरोस्कोपी यूनिट (डी आर एफ) उपकरण का उद्घाटन किया गया। जो कि मध्य प्रदेश राज्य में इस प्रकार का पहला उपकरण है। यह उपकरण एक फ्लेट पैनल डिटेक्टर पर आधारित है, जिससे की उच्चतर गुणवत्ता वाली डायनेमिक एवं स्टेटिक डीजिटल इमेजिंग प्रदान की जाती है।
इसके अतिरिक्त इस उपकरण के उपयोग से रोगियों एवं विभाग में कार्यरत कर्मचारियों कम से कम समय के लिए रेडिऐशन के प्रभाव में रहेंगे एवं इससे किसी भी प्रकार से इमेज की गुणवत्ता पर प्रभाव भी नहीं पड़ता है।
डी आर एफ की मदद से रोगियों के जटिल गेस्ट्रोइनटस्टाईनल एवं जिनिटोयूरेनरी डिसआर्डर की जांच कान्ट्रास्ट मीडिया के उपयोग से की जाती है तथा फ्लोरोस्कोपी के मदद से उनके फंकशनल स्टेटस का अध्ययन भी किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त उपर्युक्त तकनीकी का उपयोग कई प्रकार की थेरेप्यूटिक नाॅन वेसक्यूलर इन्टरवेशनल प्रोसीजर जैसे कि परकेटयूनिएस नेफ्रोसोटोमिक्स, परक्यूटिनिएस ट्रांसेप्टिक बिलेरी प्रोसीजर, नेसाजेजेनल टयूब्स, फेलोपिएन टयूब्स रिकेनेलाइजेषन, इन्टरवेनशनल स्पाइनल भी की जा सकती है। इस नई तकनीक के आने से एम्स, भोपाल में रोगियों की देखभाल के स्तर में गुणात्मक बढ़ोतरी होगी।


 


 


 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस