एलआईसी पॉलिसी रिवाइवल अभियान की अवधि बढ़ाई

सुनहरा मौका एक बार फिर


भोपाल 18 नवंबर। एलआईसी ने अपने पॉलिसी धारकों के लिए बंद पॉलिसियों को पुनः चालू करने का अभियान चलाया है जिसमें ब्याज पर विशेष छूट एवं लाभ प्रदान किए जा रहे हैं। इस अभियान को उम्मीद से अधिक सफलता हासिल हुई है। एलआईसी ने जनता से मिले रिस्पांस को देखते हुए इस अभियान को 30 नवंबर 2019 तक बढ़ा दिया है जिससे कि अधिक से अधिक पॉलिसी धारकों को अपनी बंद पॉलिसियां चालू करने का लाभ प्राप्त हो सके अभियान की अवधि में की गई वृद्धि उन पॉलिसी धारकों के लिए सुनहरा मौका है जिन्होंने 30 दिसंबर 2013 के बाद पॉलिसी ली है और अब अपनी पॉलिसी पॉलिसी को पुनः चालू कराना चाहते हैं। इसके पूर्व पॉलिसी धारक प्रथम अदत्त प्रीमियम की तिथि से मात्र 2 वर्ष की अवधि तक ही अपनी पॉलिसी को चालू करवा सकते थे लेकिन अब वे नॉन- लिंक्ड पलिसीयों को बंद होने की तिथिसे 5 वर्ष तक एवं लिंक्ड पॉलिसीयों को 3 वर्ष तक पुनः चालू करा सकते हैं। पॉलिसीधारको के लिए छूट के साथ  अपनी बंदपॉलिसीयों को पुनः चालू करवाने का सुनहरा मौका है।


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस