‘एक्सप्लोर, एन्हांस और एन्जॉय’ की थीम पर आयोजित हुआ सागर पब्लिक स्कूल का ओवरनाइट कैंप 



भोपाल नवम्बर 1, 2019 : सागर पब्लिक स्कूल साकेत नगर ने स्कूल कैम्पस मे अपने 19वे ओवर नाईट कैम्प का आयोजन कियाकैम्प का उद्देश्य सागराईट्स को कक्षा से परे सीखने के अवसर प्रदान करने के साथ-साथ उनके व्यक्तित्व विकास, रचनात्मकता और आत्मविश्वास को बढ़ावा देना रहा । ओवर नाईट कैम्प मे तीसरी से सातवी कक्षा तक के 700+ सागराईट्स सम्मालित हुए  कैम्प 'एक्सप्लोर, एन्हांस और एन्जॉय' की थीम पर आयोजित हुआ जिसका शुभारंभ 'माँ सरस्वती'  की आराधना व प्रार्थना के बाद सागराईट्स, प्रिंसिपल पंकज शर्मा, कैम्प इनचार्ज व कैम्प कोआर्डीनेटर द्वारा किया गया। कैम्प के दो दिनों में, सागराईट्स अपने मनपसंद गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेगे और नए कौशल को प्राप्त करेंगे । वे पोटरी आर्ट, मुरल आर्ट, सलाद डेकोरेशन, फायर्लेस कुकिंग, टाई एवं डाई, कन्टेम्प्र्री डांस, शास्त्रीय गायन, आर्ट एवं क्राफ्ट, स्पोर्ट्स इत्यादि जैसी गतिविधियों के सत्र  एक्सप्लोडिंग वाइल्डरनेस, सेलिब्रेटिंग इन टूगेदर्नेस, ट्रेकिंग, ज़ूम-ज़ूम ज़ुम्बा, सागराईट्स गॉट टैलेंट, क्राफ्टकार्टिका, पॉटर व्हील, शिल्पकार, फन फ्रालीक एंड फ्रेंड्स, रॉक एण्ड रोल, कैंप फायर और टीम गेम्स मे भाग लेगे और लज़ीज़ भोजन का लुफ्त लेगे शाम के मुख्य आकर्षण मे सागराईट्स टॉम एंड जैरी पर कैंप फायर प्रस्तुत करेंगे जिसमे टीचर्स और सगराईट्स टॉम एंड जैरी के रोल निभाएगे और पारंपरिक बंगाली, छत्तीसगढ़ी और पंजाबी नृत्य पेश करेंगे और टेलिसकोप से सितारो की जानकारी हासिल कर अपने आत्म विश्वास व सकारात्मक बने रह्ना और जीवन के यादगार पलो को संजोयेगे । कैंप के दूसरे दिन सागराईट्स मैजिक शो कौशल कार्यशालाएं स्पोर्ट्स की गतिविधियो मे भाग लेगे जिसका उद्देश्य टीमवर्क के महत्व को जानना रहेगा। स्पोर्ट्स मे डॉज बॉल और सर्किट ट्रेनिग प्रतियोगिताओं मे सागराईट्स अपने व्यक्तित्व को जानेगे और आर्ट एंड क्राफ्ट के सत्र मे वेस्ट के उपयोग से रचनमकत तोरण, गिफ्ट रैपिंग, थाली सजावट, बुक मार्क, फेस मास्क आदि का निर्माण करेंगे । कैंप का समापन 2 नवंबर को एक पुरस्कार समारोह से होगा जिसमें सागराईट्स को विभिन्न श्रेणियों और खंडों पुरुस्कार प्रदान किए जायेगे जिसके बाद वे गुडिज बैग के साथ कैम्प मे बिताए हर पल को यादों मे सजोकर घर लौट जायेगे प्रिंसिपल, पंकज शर्मा ने कहा," हमारे कैम्प्स में सागराईटस दोस्ती, टीमवर्क और सफलता की भावना में खुद को रंगते हैं। यहा बिताये हर पल उन्के व्यक्तित्व विकास, रचनात्मकता और आत्मविश्वास को बढ़ावा देता है जिससे वे स्वयं को 'एक्सप्लोर, एन्हांस और एन्जॉय' करते है । "


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट