ए एस जी नेत्र चिकित्सालय द्वारा विश्व मधुमेह दिवस  के उपलक्ष्य में क्लीनिकल मीट का आयोजन

देश के तेजी से बढते आई हॉस्पिटल चेन ए एस जी नेत्र चिकित्सालय द्वारा विश्व मधुमेह दिवस  के उपलक्ष्य में क्लीनिकल मीट का आयोजन हॉस्पिटल परिसर में 14.11.2019 को किया गया। ए एस जी नेत्र चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ गणेश पिल्ले एमबीबीएसए एमडी (एम्स नई दिल्ली), डॉ प्रशांत सिंह एमबीबीएसए एमएस (ऑप्थेल्मोलोजी), डॉ नेहा चतुर्वेदी एमबीबीएसए एमडी (एम्स, नई दिल्ली) एवं डॉ अर्पिता बसिया एमबीबीएसए एमएसए FLVPEI (हैदराबाद)  (ऑप्थेल्मोलोजी) के द्वारा  विश्व मधुमेह दिवस के उपलक्ष्य पर मुख्यतया डायबिटीज से होने वाले नेत्र रोग जैसे डायबिटि रेटिनोपैथी, कालामोतिया, सफ़ेदमोतिया एविटरस हेमरेज व् पर्दे में सूजन जैसे रोगो के निदान व उपचार के बारे में विश्व मधुमेह दिवस के उपलक्ष्य पर  जानकारी दी गई। डॉ. गणेश पिल्लई (रेटिना सर्जन) ने यह भी बताया कि आजकल डायबिटीज के कारण आँख के परदे में खराबी यानि डायबिटिक रेटिनोपैथी भारत में अंधेपन का सबसे बड़ा कारण है इसे नियमित जाँच और नवीनतम तकनीकों से ठीक किया जा सकता है
 ए एस जी नेत्र चिकित्सालय, अरेरा कॉलोनी भोपाल NABH (National Accreditation Board for Hospitals & Healthcare Providers) मान्यता प्राप्त चिकित्सालय है  जो NABH की  गाइडलाइन्स एवं स्टैंडर्डस के अनुरूप भोपाल शहर में सेवाएं प्रदान कर रहा है। ए एस जी नेत्र चिकित्सालयCGHS,ECHS, AYUSHMAN BHARAT एवम्  सभी मेजर इंसुरेंस कंपनी से सूचीबद्ध चिकित्सालय है।


 


 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट