दूसरी तिमाही में एनएफएल की बिक्री में 36 प्रतिशत की वृद्धि

नोएडा 05 नवम्बर, 2019


नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड ने वित्तीय  वर्ष 2019-20  की दूसरी तिमाही की कुल बिक्री में पिछले वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है कंपनी ने पिछले वर्ष की इसी अवधि की 12.37 एलएमटी फर्टिलाइजर्स की बिक्री की तुलना में 36% की वृद्धि के साथ जुलाई-सितम्बर,19 में 16.82 एलएमटी फर्टिलाइजर्स की बिक्री की।  


तिमाही के दौरान कंपनी की सकल बिक्री रु.3654.65  करोड़ रही, जो कि पिछले वर्ष की इसी अवधि के रूपये 3223.66 करोड़ तुलना में 13.36% ज्यादा है कंपनी ने तिमाही में 14.06 एलएमटी यूरिया की बिक्री की, जो कि पिछले वर्ष की इसी तिमाही के 10.45 एलएमटी की बिक्री तुलना में 34.54% अधिक रही   


कंपनी ने आयातित फर्टिलाइजर्स, जैसे डीएपी/एमओपी/एनपीके आदि की पिछले वर्ष की तुलना में 2019-20 की दूसरी तिमाही के दौरान बिक्री में 42% वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने जुलाई सितंबर, 2019 में 2.6 एलएमटी आयातित फर्टिलाइजर्स की बिक्री की जो कि पिछले वर्ष की इस तिमाही में 1.83 एमएलटी थी कंपनी ने 30.09.2019 को समाप्त तिमाही के दौरान 24.59 करोड़ रुपए का करोपरांत लाभ (पीएटी) भी अर्जित किया है। 


मुक्‍ता अग्रवाल,
प्रबंधक,


कॉरपोरेट संचार विभाग, एनएफएल


 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस