दर्शन दो घनशयाम नाथ मेरी अंखियाँ प्यासी रे भजन सुनकर झूमे श्रोता

महारासलीला में पांचवे दिवस नानी बाई के मायरों की अद्भुत प्रस्तुति



भोपाल। महारासलीला का भव्य आयोजन मानसभवन,भोपाल में भोपाल उत्सव मेला समिति, वसंतोत्सव महारासलीला समिति एवं तुलसी मानस प्रतिष्ठान के संयुक्त तत्वावधान में ब्रजभूमि धाम की सुप्रसिद्ध रासलीला मंडली के द्वारा मधुर प्रस्तुतियां की गयी। आज रासलीला के पंचम दिवस नरसीजी का भात और नानीबाई का मायरो प्रसंग की मार्मिक प्रस्तुति में बताया गया कि नरसी जी भगवान के अनन्य भक्त थे किन्तु समय परिस्थितिवश उनके पास धन का अभाव हो गया। इसी समय नानी बाई की ससुराल से खबर आयी कि उन्हें परंपरानुसार भेट स्वरूप भात (अर्थात धनराशि) जरूर भेजना है। किन्तु गरीबी के कारण वे स्वयं को असमर्थ समझ रहे थे। तब नरसी जी एवं नानी बाई दोनो ने भगवान से प्रार्थना की कि वे सहायता करें। वर्णन आता है कि भगवान स्वयं सांवरिया सेठ बनकर नरसीजी की बेटी नानीबाई की ससुराल गये। और सबका यथायोग्य सम्मान किया। रासलीला के माध्यम से बताया कि भक्त की आन-बान और शान रखने के लिये भगवान तत्पर रहते हैं। बस भक्त का विश्वास अटूट होना चाहिये।  महारासलीला के मंच से आज मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने दीप प्रज्जवलन के साथ लडडू गोपाल का तिलक किया। श्री सिंह ने कहा कि राजधानी भोपाल की परंपरा धार्मिक, सामाजिक आयोजनों के लिये देश में अलग पहचान रखती है। ऐसे आयोजन होते रहना चाहिये जिससे आम जन का मानस धर्म की बयार में रम सके।


  आज समाजसेवी स्वर्गीय अशोक जैन भाभा की स्मृति में प्रसिद्ध साहित्यकार कैलाश चन्द्र पंत का सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह, स्वर्गीय भाभा की धर्मपत्नी श्रीमती स्नेहलता सोगानी, आयोजन समिति के संयोजक मनमोहन अग्रवाल, अध्यक्ष, रमाकांत दुबे महामंत्री राजेश वर्मा सोनी, स्वागत सचिव सोनू भाभा, ने शाल श्रीफल से किया। इस अवसर पर गोविन्द गोयल, अध्यक्ष नगरनिगम सुरजीत सिंह चौहान, संपादक स्वदेश राजेन्द्र शर्मा पंडित रामजीवन दुबे, चेम्बर आफ कामर्स के अध्यक्ष ललित जैन, विजय अग्रवाल, चन्द्रप्रकाश गर्ग, चन्दू भाई, आर.सी.सोनी डीएसपी,सुभाष अग्रवाल,सुनील अग्रवाल अध्यक्ष -राजधानी व्यापारी संघ,ओम सिंहल, कैलाश अग्रवाल, अजय श्रीवास्तव नीलू,राकेश सिंघई ओ.पी.बंसल आदि ने कार्यक्रम के शुभारम्भ पर महाआरती की।  


  शुक्रवार को रूकमणी विवाह एवं सुदामा चरित्र होगा
महारासलीला के महामंत्री राजेश वर्मा सोनी ,स्वागत सचिव पार्षद सोनू भाभा ने बताया कि प्रतिदिन महारासलीला में अनेक श्रद्धालु भक्तिमय माहौल में श्रीकृष्ण लीला मंचन को देखकर भाव-विभोर हो रहे है। शुक्रवार को कार्यक्रम में रूकमणी विवाह और सुदामा चरित्र भव्य प्रस्तुति होगी। 
  


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस