डाॅ. शैलेष जैन, कुलसचिव, मध्यांचल प्रोफेशनल युनिवर्सिटी बेस्ट रिसर्चर वार्ड से सम्मानित 


ए.आई.एम.एस.टी. विश्वविद्यालय मलेशिया  द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के अंतर्गत मध्यांचल प्रोफेशनल युनिवर्सिटी के कुलसचिव, डाॅ. शैलेष जैन, को बेस्ट रिसर्चर पेपर वार्ड ( विषय- मलेरिया नियंत्रण के लिए आर्टीमिसिनिन डेरिवेटिव आधारित पाॅटीमेरिक थर्माे रिस्पाॅन्सिबल फाॅर्मूलेशन) से सम्मानित किया गया। विदित है कि डाॅ. शैलेष जैन, को पूर्व में भी राष्ट्रीय एवं राजस्तरीय पुरूस्कारो से सम्मानित किया जा चुका है। डाॅ. शैलेष जैन, द्वारा 30 से अधिक अनुसंधान एवं समीक्षा लेख प्रकाशित किये जा चुके हैं। इस उपलब्धि पर मध्यांचल प्रोफेशनल युनिवर्सिटी की कुलाधिपति श्रीमति प्रीति पटेल,  प्रति कुलाधिपति डाॅ. अजित सिंह पटेल जी, कार्यकारी संचालक श्री दिनेश पटेल, कुलपति डाॅ. एन. के. तिवारी, एडवाईजर डाॅ. ज्ञानेन्द्र सिंह, सी.ई.ओ. प्रो. मधु मल्होत्रा एवं डायरेक्टर फार्मेसी प्रो. सी.जे. वर्मा के साथ वैज्ञानिक एवं षिक्षा जगत की विभिन्न हस्तियों ने भी बधाई प्रेषित की है।               
      


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस