‘द वर्चूअस फ्लाईट’ से प्रारम्भ हुआ सागर पब्लिक स्कूल गांधी नगर का वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव 

 



  • सागर पब्लिक स्कूल, गांधी नगर कैम्प्स का 15वां वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव।



  • प्राईमरी विंग का वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव 'द वर्चूअस फ्लाईट' की थीम पर आधारित। 


 




    • कप्तान उन्नीकृष्णन - संस्थापक और निदेशक लर्न हाइव; इंडियन आर्मी प्रशिक्षण अकादमी के 'सोर्ड ऑफ ऑनर' से सम्मानित  प्रतिष्ठित अधिकारी प्राईमरी वार्षिक उत्सव के मुख्य अतिथि



 



  • अगले दो दिनों में लगभग 1500+ सागराईट्स वार्षिक उत्सव में भाग लेगे  


 










भोपाल, नवम्बर 15, 2019 : जीवंत रंग, चकाचौंध रोशनी और उत्कृष्ट संगीत के विशाल पैनोरमा से सागर पब्लिक स्कूल, गांधी नगर ने अपने दो दिवसीय वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव का भव्य आगाज़ किया । दो दिन होने वाले वार्षिक उत्सव मे प्राईमरी और सेकेण्डरी विंग के 1500+ सागराईट्स विभिन्न प्रस्तुतियों पेश करेंगे । वार्षिक उत्सव के प्रथम दिवस मे आज प्राईमरी विंग का वार्षिक समारोह ''द वर्चूअस फ्लाईट' की थीम पर आधारित हुआ जिसमे कप्तान उन्नीकृष्णन - संस्थापक और निदेशक लर्न हाइव; इंडियन आर्मी प्रशिक्षण अकादमी के 'सोर्ड ऑफ ऑनर' से सम्मानित प्रतिष्ठित अधिकारी मुख्य अतिथि के रूप मे सम्मलित हुये ।


एक मनोहर और शानदार कार्यक्रम मे सागराईट्स ने ''द वर्चूअस फ्लाईट' कि थीम पर नैतिक मूल्यों व गुणों की प्रस्तुति पेश की । ब्लूमी सागराईट्स से संयुक्त अरब अमीरात, मिस्र, इटली, मैक्सिको, ब्राजील, हवाई, कोलंबिया, आइसलैंड, रूस और भारत की यात्रा से विभिन्न ऋतु को दर्शाया और वहा के गुणों की खोज को पेश किया । नृत्यों के एक कालिडोस्कोप के माध्यम से सागरईट्स ने सर्दी, गर्मी, बरसात की ऋतु को ईमानदारी, दृढ़ संकल्प, विनम्रता और दया के गुणों से दर्शाया । ''द वर्चूअस फ्लाईट' की विभिन्न प्रस्तुतियो  प्रतिनिधित्व गरुड़ ने प्रतीकात्मक रूप से प्रदर्शित  किया जिसने दर्शकों को आनंदित कर दिया। बिलस्स्फुल बेनीसन मयूर नृत्य की प्रस्तुति ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया और उसे बारिश की बूंदों को तालाबों, नदियों और समुद्र से जोड़ा और जीवन की उत्पत्ति व आकार को दर्शाया । समर सीज़न की शुरुआत बासकिंग बिंगो-फन इन द सन, अरेबियन डांस रॉक एंड ट्रोल, मिस्र डांस रैज़ल एन डैज़ल, इटैलियन डांस जंप एन जाईव और मैक्सिकन डांस – टिप-टप-टो की प्रस्तुतियों से हुई जिसने दृढ़ संकल्प के संदेश को प्रसारित किया । आकर्षक पोशाको में सागराईट्स ने वर्षा ऋतु को मशरूम नृत्य- पोधले और डडल, हवाई नृत्य डांस जॉली और जाम्बोरे, थंडर कोलम्बिया डांस सोनिक ब्लूम्स की प्रस्तुतियों से दर्शाया और विनम्रता के गुण को उजागर किया । काइंडलीनैस एस्किमो डांस, स्किट फ्रॉस्टी फ्लेक्स, स्नोमैन डांस बाउंटी बेनेवोलेंस और डैफोडिल गीतो की प्रस्तुति अमेजिंग ओर्चिड्स ने शीत ऋतु को दया के गुण को दर्शाया जबकि द हयुज़ ऑफ रिडिट्यूड और स्किट एनलाइंगिंग द वर्चयू ने वसंत ऋतु को ईमानदारी के गुण से चिह्नित किया । अंतिम प्रस्तुति मे सागराईट्स ने भारत को सभी ऋतुओ से सुशोभित व सद्गुणों से भरा हुआ देश दर्शाया और अतुल्यम भारतम् की सनरंचना को 'लैंड ऑफ वर्चूअस' से दर्शाया।


सागर ग्रुप के चेयरमैंन श्री सुधीर कुमार अग्रवाल और प्रिंसिपल अल्पा प्रभु ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। छात्रों की प्रशंसा और उन्हे प्रोत्साहित करते हुए कप्तान उन्नीकृष्णन ने कहा, “मैं सागर पब्लिक स्कूल के वार्षिक समारोह मे भाग लेकर गौरान्वित महसूस कर रहा हू।   मै हर छात्र को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई देता हूं और स्कूल के प्रिंसिपल और टीचर्स को मानव जाति की सेवा करने व छात्रो मे सद्गुण व सकारात्मक विचार उत्पन्न करने के प्रयासो के लिए बधाई देता हूं।” अपने प्रेरणादायक संबोधन में सागर ग्रुप के चेयरमैन श्री सुधीर कुमार अग्रवाल ने कहा कि " हमारे स्कूल नैतिक शिक्षा पर केंद्रित हैं और हम हर दिन इस  प्रणाली का विस्तार करना जारी रखेंगे और छात्रों को अवसर प्रदान करते रहेंगे ।" इस अवसर पर प्रिंसिपल अल्पा प्रभु ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट साझा की और अभिभावको से स्कूल की उपलब्धियों को सूचीबद्ध किया। अपने संबोधन मे उन्होने कहा,"सागर पब्लिक स्कूल में हम सागराईट्स की प्रतिभाओ को नैतिक मूल्यों के साथ पोषण करते है । सागराईट्स ने आज अनेकों नैतिक गुणों को अपने ज्ञान व कौशल से दर्शाकर हमे जीवन में उत्कृष्टता व दुनिया को एक अनोखे तरीके से नेतृत्व करने का संदेश दिया है। ”


एक पुरस्कार समारोह में मुख्य अतिथि  ने दस वर्षों से अधिक स्कूल से जुडे‌ रह्ने व योगदान के लिये स्टाफ का सम्मान किया और उनके प्रयासो की सराहना की । पहले दिन के जूनियर वार्षिक समारोह का समापन शैलजा रेड्डी और डॉ समरीन ख़ान  हेड्मिस्ट्रेस, प्री-प्राईमेरी व प्राईमेरी विंग के धन्यवाद ज्ञापन व स्कूल गान से संपन्न हुआ ।


 


 


Media Contact:  NitishTalwar


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस