ब्राह्मण समाज एकजुट हो और संस्कारों पर चले ः गिरीश शर्मा

450 लोगों ने निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ उठाया

 

ब्राह्मण एकता अस्मिता सहयोग एवं संस्कार मंच द्वारा रविवार को समाज का दीपावली एवं परिवार मिलन समारोह मनाया गया। अमृत इन्क्लेव अयोध्या बाईपास पर आयोजित इस कार्यक्रम इन 501 दीपों से महालक्ष्मी जी की महाआरती की गई। विद्वान पंडितों ने वैदिक रीति से मंत्रोच्चार से पूजा कराई। समारोह में सभी ने एकदूसरे को दीपावली की बधाई दी। इस अवसर पर पार्षद गिरीश शर्मा ने मंच की प्रशंसा करते हुए कहा कि मंच समाज को एकता के सूत्र में पिरोने का लगातार प्रयास कर रहा है। हमें अपनी एकजुटता के साथ संस्कारों को भी सहेज कर चलना होगा। ज्योतिषचार्य पंडित अरविंद तिवारी ने लोगों को नित्य क्रिया की विधि बताते हुए प्रत्येक को सूर्य भगवान की उपासना करनी चाहिये। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता पंडित राकेश शर्मा ने भी अपने उद्बोधन में समाज को आपसी सहयोग  करते रहने की बात कही। कार्यक्रम में पंडित रमेश शर्मा एवं पंडित वैभव भटेले ने भी संबोधित किया। परमयोग संस्था के आचार्य देवश्री अखंडानंद जी ने 450 लोगों के स्वास्थ्य का निःशुल्क परीक्षण किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज के खानपान में क्या सावधानी रखनी चाहिये इस पर विस्तृत व्याख्यान दिया। समारोह में समाज के पंडित प्रेम गुरु को सांसद प्रतिनिधि बनाए जाने पर उनका स्वागत किया गया। मंच के अध्यक्ष पंडित राकेश चतुर्वेदी ने स्वागत भाषण दिया वहीं पंडित प्रफुल्ल रावत ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम पंडित राकेश चतुर्वेदी पंडित राकेश शर्मा प्रदेश भाजपा प्रवक्ता, पंडित प्रेम गुरु सांसद प्रतिनिधि, पार्षद पंडित गिरीश शर्मा, पंडित रमेश शर्मा, पंडित विजय तिवारी,  संघ पदाधिकारी रमेश भाई कक्का जी, ज्योतिषचार्य पंडित अरविन्द तिवारी, पंडित वैभव भटेले, पंडित रमेश लिटोरिया पंडित एल एन शर्मा पंडित राजेश रिछारिया, विष्णु प्रसाद तिवारी पंडित सी बी तिवारी, पंडित रजनीश दुबे, पंडित रामकिशोर वैदिक, पंडित ओमप्रकाश शास्त्री, पंडित प्रमोद पाण्डे, पंडित श्रीकांत अवस्थी पंडित रूपनारायण शास्त्री पंडित अशोक बबेले पंडित एके शर्मा पंडित रितेश शुक्ला पंडित आरपी शर्मा पंडित पी एन कटारे पंडित विवेक पटैरिया पंडित रघुवर दयाल पुरोहित पंडित आरडी पुरोहित पंडित रमेश तिवारी पंडित पंडित अम्बिका भारद्वाज पंडित एल के पांडे महिला विंग संयोजिका डॉ बंदना मिश्रा कल्पना रावत राजकुमारी अवस्थी संगीता उपाध्याय वरूणा रिछारिया अन्नपूर्णा रावत रितु तिवारी संध्या मिश्रा डॉ अमृता भोडेले   ममता कटारे रजनी दुबे मनीषा व्यास रजनी शर्मा पदमा नायक कांति शुक्ला ज्योति शुक्ला मनु शर्मा मंजू शर्मा राखी शर्मा मीरा नायक बंदना बाजपेयी विमला त्रिपाठी दुर्गेश तिवारी भाग्यश्री रावत आदि कार्यक्रम में उपस्थित थे।

 

राकेश चतुर्वेदी

अध्यक्ष

Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस