भोपाल हाट में “राष्ट्रीय खादी महोत्सव-2019“ का  08 से 17 नवम्बर तक

राष्ट्रीय खादी उत्सव-2019 ''खादी'' हर मौसम में सदाबहार 


 


भोपाल, 09.11.2019। राष्ट्रपिता महात्मा गाॅंधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर भोपाल हाट, भोपाल में “राष्ट्रीय खादी महोत्सव-2019“ का आयोजन 08 से 17 नवम्बर, 2019 तक किया जा रहा है । इस खादी महोत्सव में उच्च गुणवत्ता के खादी वस्त्र, कुटीर एवं ग्रामोद्योग उत्पाद उपलब्ध कराए जा रहे हैं । इस प्रदर्शनी में समस्त उम्र वर्ग खादी वस्त्रों के डिजानर गारमेंटस उपलब्ध हैं। जिसमें बांग प्रिन्ट, डिस्चार्ज प्रिन्ट कलमकारी, गोंडआर्ट प्रिन्ट की साड़ियां एवं सलवार सूट, डिजाईनर कुर्ता, कोट, शेरवानी, कोशा जाकेट, मलवरी सिल्क एवं महेश्वरी साड़ियां, ऊनी कंबल एवं आकर्षक डिजायनों में शाल इत्यादि उपलब्ध है।
       ग्रामो़द्योग में कच्ची घानी का तिल्ली का तेल, राजस्थानी जूतीयाॅं, लेदर पर्स, जूट चटाई, हर्बल साबुन, शहद एवं आयुर्वेदिक उत्पाद पसंद किये जा रहे है। खादी के डिजाइनर गारमेन्टस पर एवं ग्रामोद्योग सामग्री पर आकर्षक छूट दी जा रही है । 
         खादी वस्त्रों के आकर्षक जाकेट एवं गारमेन्टस लोंगों द्वारा बहुत पंसद किया जा रहा है। खादी को पसंद करने वाले ग्राहकों द्वारा प्रदर्शनी में अच्छा उत्साह पूवर्क रहा है ।  कच्ची घानी से तिल्ली का तेल निकालने का प्रत्यक्ष प्रर्दशन किया जा रहा है ।    दिनांक 12 नवम्बर 2019 को मेले में खादी के नवीन एवं आकर्षक डिजायन के गारमेंट्स का फैशन शो का आयोजन किया जावेगा । 
 
प्रभारी
(अजीत प्रजापति)
राष्ट्रीय खादी महोत्सव-2019



Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट