बाल सुरक्षा में भोपाल बनेगा नंबर वन  

बालदिवस के पूर्व नगर निगम प्रतिनिधियों एवम बाल पंचायत ने लिया संकल्प


भोपाल -   बाल दिवस के पूर्व निवसीड बचपन द्वारा होटल श्री वाटिका में बाल संरक्षण के मुद्दे पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आरम्भ में समन्वयक सत्येन्द्र पाण्डेय ने बताया कि भोपाल स्वच्छता के मामले में देश की राजधानियों में सबसे बेहतर है परंतु अब आवश्यकता है कि बच्चों की सुरक्षा के मामले में भी इसे देश में नंबर 1 बनाया जाये। इसके लिये परिवार, समाज, संस्थाओं और सरकार के सभी विभागों के समन्वित प्रयासों की आवश्यकता होगी।
इस मौके पर निगम अध्यक्ष सुरजीत सिंह चौहान ने बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए स्कूल परिसर के आसपास नशीले पदार्थों की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किए जाने का विश्वास दिलाया। आपने सिटी बस में बच्चों के लिए सीटों के आरक्षण की मांग का समर्थन किया। पार्षद  पवन बौराना ने गरीब नगर आंगनवाड़ी की बाउंड्रीवॉल बनवाने की बात कही। पार्षद बाबूलाल यादव ने मीरा नगर आंगनवाड़ी भवन के पुनर्निर्माण कराए जाने का आश्वाशन दिया। जोन 19 के जोनल अधिकारी विक्रम झा ने अकबरपुर स्कूल के आसपास गुटखे की बिक्री की शिकायत पर तत्काल कार्यवाही करायी और बच्चों के हक में बेहतर काम का भरोसा दिलाया। आपने भोपाल को बाल सुरक्षा और स्वक्षता में नंबर वन बनाने की शपथ दिलाई। आयोजन में पार्षद संतोष हिरवे, जनशिक्षक रवीन्द्र गुप्ता एवम विभिन्न वार्डों के प्रभारी , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सुपरवाइजर ,आशा तथा बाल पंचायत से जुड़े बच्चों ने हिस्सा लिया। कार्यशाला का संचालन स्नेहलता एवम संयोजन सत्येन्द्र पांडेय ने किया। विशेष सहयोग ऋतु रूसिया, निहारिका, लक्ष्मी कुशवाहा, आदिल रज़ा, रिंकू दुबे,फहमीदा , रामकुमार विद्यार्थी  का रहा
कविता में कही मन की बात -
बालदिवस के पूर्व बच्चों ने जहां अपनी बस्ती में बच्चों से जुड़ी समस्याएं साझा की वहीं खुद से की जा रही सकारात्मक पहल की जानकारी प्रदान की। इस मौके पर राधा विश्वकर्मा ने कविता शिक्षा बढ़ाना प्रथम कर्तव्य है का पाठ किया। रीना वर्मा ने बालिका सुरक्षा पर कविता आगन की तुलसी सी महकती हैं बेटियां प्रस्तुत की। बाल पंचायत की ओर से तान्या जाटव, सोनिया प्रजापति , राहुल अटूदे, ललित, रोशनी ,सुनैना, सरिता ने बाल संरक्षण पर जनप्रतिनिधियों को चाइल्ड प्रोटेशन प्लान सौंपा।

 


Satyendra Pandey

(Program Manager)

National Institute Of Women Child And Youth Development
NIWCYD- Bachpan,



 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस