आनंद विहार विद्यालय में खेल सप्ताह का शुभारंभ


आनंद विहार विद्यालय में  4 नवम्बर 2019 को खेल सप्ताह का शुभारंभ अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से आयोजित किया गया। 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे ''खेल-जगत'' के प्रसिद्व और नामचीन व्यक्तित्व श्री अरूणेश्वर सरन सिह देव। सरगुजा महाराज परिवार से सम्बन्धित आपका परिचय क्रिकेट (म.प्र.) को नई ऊँचाई प्रदान करता है। गार्ड आफ आनर, पी.टी. डिस्प्लें, खेलगीत इस कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण रहे। बैलून और कबूतर उड़ाकर कार्यक्रम को नई ऊँचाई प्रदान की एवं खेल भावना का संदेश दिया गया। बच्चों ने हाउस वाइज परेड संचालन किया तथा स्काउड एण्ड गाइड के बच्चों द्वारा पिरामिड के साथ धैर्य एवं संतुलन का परिचय दिया गया। 
विद्यार्थियों द्वारा बाॅस्केट बाॅल का शो मैच प्रस्तुत किया गया। पी.टी. प्रदर्शन में बच्चों ने कमल, स्वास्तिक, चक्र, आनंद विहार विद्यालय को AVS रूप में दर्शाते हुए श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में बच्चों के श्रेष्ठ कला कौशल की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय के अनुशासन एवं वातावरण की भी अत्यंत सराहना की। 
इस आयोजन में विद्यालय अध्यक्ष श्रीमती अर्चना बागची, वनिता समाज अध्यक्ष श्रीमती सुनंदा ठकार, कोषाध्यक्ष श्रीमती मधुसरन एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के सभी सदस्य विद्यालय प्राचार्य श्री शैलेष झोपे एवं समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे। खेल शिक्षक श्री अरविन्द गुप्ता के आभार प्रदर्शन से कार्यक्रम का समापन किया गया। 


 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट