आईएनएसडी  की तीन दिवसीय कार्यशाला संपन्न

महिला प्रतिभागियों को अलग-अलग तरह की विधियां अपनाकर कपड़े को रंगने का दिया गया प्रशिक्षण


 भोपाल ।  आईएनएसडी (इंटरनेशनल स्कूल ऑफ डिजाइन ) संस्था की तीन दिवसीय कार्यशाला का बुधवार 20 नवम्बर 2019  को सफलतापूर्वक संपन्न हुई । भोपाल के एमपी नगर स्थित आईएनएसडी संस्था द्वारा 18 से 20 नवंबर तक चली इस तीन दिवसीय कार्यशाला में महिलाओं को संस्था के ट्रेनर्स द्वारा कपड़े को रंगने के अलग-अलग टेक्निक्स अपनाकर तरीके सिखाए गए एवं प्रशिक्षण दिया गया। संस्था द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में आर्टिस्ट गौरा जोशी मुख्य अतिथि के रूप मे रहीं, जो कि एक सुप्रसिद्ध आर्टिस्ट हैं और उनके द्वारा भी महिला प्रतिभागियों को कपड़े के ऊपर पेंटिंग और डिजाइनिंग करने की कई तरह की टेक्निक सिखाई गई। संस्था की ट्रेनर्स दामिनी जैन और शालिनी पांडे ने बताया कि संस्था द्वारा आयोजित इस तीन दिवसीय कार्यशाला में लगभग 30 से 35 महिलाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। आगे संस्थान की दोनों ट्रेनर्स ने बताया कि तीन दिवसीय कार्यशाला के दौरान 18 नवंबर और 19 नवंबर को टाई अर्थांत बंधने और  कपडे को डाई  करने की टेक्निक्स का प्रशिक्षण दिया गया जिसमे रोजमर्रा की चीजों जैसे  नेचुरल कलर,  तुवर दाल, चना, सुई -धागा, राई आदि के इस्तेमाल द्वारा कपड़ों पर कलाकृति और डिजाइंस बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। वहीं 19 नवंबर को  शीबोरी टेक्निक आदि का इस्तेमाल कर कपड़े को रंगने का और उस पर कलाकृतियां बनाने का प्रशिक्षण महिलाओं को दिया गया जिसमे वे दुपट्टे ,साड़ी, बेडशीट ,पिलो कवर, पर्दे आदि पर तरह-तरह की पेंटिंग और डिजाइन बना सकती है। वही कार्यशाला की समापन अवसर पर सभी प्रतिभागी महिलाओं को ब्लॉक प्रिंटिंग करने का प्रशिक्षण संस्था द्वारा दिया गया।  जिसमें नेचुरल कलर्स , नेचुरल डाई, बिन्दर, वुडब्लॉक जोकि जयपुर से मंगाए गए थे उनसे ब्लॉक प्रिंटिंग करने की विधियां आदि का इस्तेमाल कर कपड़े को रंगने का प्रशिक्षण महिलाओं को दिया गया। संस्था के डायरेक्टर कुलदीप सिंह सलूजा ने बताया कि हमारी संस्था द्वारा इस तरह की कार्यशाला का आयोजन हर माह किया जाता रहता है ताकि महिलाओं को रोजगार उनमुखी प्रशिक्षण दिया जा सके। जो भविष्य में उनको रोजगार भी मुहैया करा सके और उन्हें भविष्य में इन सभी टेक्निक और प्रशिक्षण को अपनाकर वे  भविष्य में भी अपना जीवन उज्जवल बना सकें  और स्वयं का रोजगार कर सकें। संस्था द्वारा आयोजित इस तीन दिवसीय कार्यशाला में कई महिला प्रतिभागी जैसे राखी भार्गव, अंकिता जोशी, प्रतिष्ठा त्रिपाठी, शताक्षी आशापुरे, सृष्टि दारे आदि द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया  गया। इस  कार्यशाला के समापन अवसर पर सभी प्रतिभागी महिलाओं को संस्था के डायरेक्टर कुलदीप सिंह सलूजा एवं मुख्य अतिथि आर्टिस्ट गौरा जोशी द्वारा कार्यशाला में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली सभी महिलाओं को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए और उनके उज्जवल भविष्य की कामना उनके द्वारा की गई।।।।

कुलदीप सिंह सलूजा

डायरेक्टर

इंटरनेशनल स्कूल ऑफ़ डिज़ाइन

(आई एन एस डी) एमपी नगर भोपाल

Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस