आई.आई.एफ.एम के विद्यार्थियों द्वारा संग्रहालय का अवलोकन

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय, भोपाल में भारतीय वन प्रबंधन संस्थान, भोपाल के पोस्ट ग्रेजूएट डिप्लोमा इन फारेस्ट्री मैनेजमेंट के 95 विद्यार्थियों ने ''समाज और उसकी व्यवस्था'' विषय पर कक्षा में पढ़ाए गए और पुस्तकों से प्राप्त समीक्षा का प्रायोगिक अवलोकन हेतु डॉ. उज्ज्वल कुमार शर्मा के नेतृत्व में संग्रहालय का भ्रमण किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में संग्रहालय के अधिकारी डाॅ. सूर्य कुमार पांडे सभी छात्र-छात्राओं को संग्रहालय के प्रदर्शनीयों के बारे में बताया। तत्पश्चात संग्रहालय का परिचयात्मक फिल्म का प्रदर्शन किया गया। सभी छात्र-छात्रओं ने 30 आवास प्रकार, 07 युवागृह, 06 पूजा स्थल, ग्राम द्वार, रथ अनाज भण्डार, स्मृति स्तंभ आदि पाठ्यक्रम के अनुसार ही अध्ययन किया। इस अवसर पर संग्रहालय के निदेशक, प्रो. सरित कुमार चैधुरी ने इन विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि 200 एकड़ क्षेत्र में फैले इस संग्रहालय के भौतिक स्थान को पूर्व में 44 साल पहले यहां पर कार्य कर रहे निदेशक, क्यूरेटर्स, तकनीकी अधिकारी, एवं संग्रहालय के सभी लोगों ने इसे सांस्कृतिक स्थान में परिवर्तित कर दिया है। समुदाय के अधिक नजदीक पहुंचने के उददेश्य से इस संग्रहालय के मैसूर में दक्षिण क्षेत्रीय केंद्र एवं मणीपुर में भारतीय ओलंपिक महिला मुक्केबाज एवं राज्यसभा सांसद, मैरी कॉम के गाँव तथा असम के मजूली द्वीप में भी इंटरप्रिटेन्स संेटर की स्थापना की गई है। आप सभी को इस संग्रहालय के परिसर में स्थित प्रादर्षिनियों एवं प्रादर्शों के माध्यम से कई तरह की बहुमुल्य जानकारी प्राप्त होगी। आज 21 सदी में संग्रहालय एक सूचना का केेंद्र बन चुका है। तत्पश्चात संग्रहालय के क्यूरेटोरिअल विंग के वरिष्ठ मानव वैज्ञानिकों ने शैलाकला, जनजातिय आवास मुक्ताकाश प्रदर्षनी एवं वीथि संकुल अंर्तरंग प्रदर्षनी का भ्रमण कर मार्गदर्शन करवाया गया।


संग्रहालय भ्रमण


आदिम जाति कल्याण विभाग, म.प्र. शासन द्वारा दिनांक 15 से 17 नवंबर, 2019 तक आदिवासी भाषा, संस्कृति और उनके सतत विकास पर आयोजित कार्यशाला में देश के विभिन्न राज्यों से आए लगभग 200 आदिवासी प्रतिनिधियों ने आज भोपाल शहर के इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय स्थित शैल कला, जनजातीय आवास मुक्ताकाश प्रदर्शनी एवं वीथी संकुल दीर्घाओं विशेष भ्रमण किया। इस विशेष भ्रमण के दौरान उनका मार्गदर्शन संग्रहालय निदेशक प्रो. सरित कुमार चैधुरी एवं संग्रहाल के वरिष्ठ अधिकारीयों द्वारा किया गया।


बाल दिवस सप्ताह


बाल दिवस सप्ताह के तहत इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय द्वारा कल रविवार दिनांक 05 जून 2019 को उद्यमियों का संगठन के सहयोग से संग्रहालय परिसर में प्रातः 9 बजे से वृक्षारोपण, नुक्कड़ नाटक एवं संग्रहालय के विभिन्न मुक्ताकाष एवं अंतरंग प्रदर्षनियों का भ्रमण का आयोजन किया जाएगा।


(डाॅ. अशोक कुमार शर्मा)


प्रभारी अधिकारी (जनसंपर्क)


 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस