12वीं इंटर निटर स्पोर्ट मीट का आयोजन एन.आई.टी.टी.टी.आर. भोपाल में

भोपाल, 18 नवम्बर 2019। दिनांक 19 नवम्बर 2019 से देश के चारों राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान, भोपाल, चंडीगढ़, चैन्नई एवं कोलकाता की संयुक्त 12वीं इंटर निटर स्पोट्स मीट का आयोजन एन.आई.टी.टी.टी.आर. भोपाल में 19 नवंबर से 22 नवंबर 2019 तक किया जा रहा हैं। इस स्पोर्ट मीट में बैडमिन्टन, टेबलटेनिस, बाॅलीबाल, कैरम, शतरंज, ब्रिज एवं सौ मीटर दौड़ का आयोजन किया जायेगा। इस स्पोर्ट मीट में चारों एनआईटीटीटीआर से 100 खिलाड़ी इन प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। स्पोर्ट मीट का उद्घाटन 19 नवंबर को प्रातः 10 बजे एनआईटीटीटीआर, भोपाल खेल मैदान में होगा। संस्थान के निदेशक डाॅ. सी. थंगराज के अनुसार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ. एस.एल. थाओसेन, आईपीएस निदेशक खेल एवं युवा कल्याण, मध्यप्रदेश एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता संचालक मण्डल के अध्यक्ष व दौलतराम इंडस्ट्री प्रा.लि. के महाप्रबंधक श्री सी.पी. शर्मा करेंगे। 


राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान, ने अपना 55वाॅ स्थापना दिवस मनाया


राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान, ने अपना 55वाॅ स्थापना दिवस मनाया । इस अवसर  पर संचालक मण्डल के अध्यक्ष व दौलतराम इंडस्ट्री प्रा.लि. के महाप्रबंधक श्री सी.पी. शर्मा ने निटर द्वारा किये गये कार्यो एवं भावी कार्ययोजना पर अपना व्याख्यान देते हुये कहा कि आर्थिक उदारीकरण के दौर मे तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में बहुत चुनौतिया है। भारत ने हर क्षेत्र में चहुंमुखी विकास किया है एवं हम आज सेचुरेशन लेवल पर आ गये हैं अब हमें क्वालिटी इंजीनियर्स प्रोड्यूस करना होगें जो ग्लोबली काम्पीटेन्ट एवं एक्सेटटेवल हों। उन्होने यूएसए का उदाहरण देते हुए कहा कि वहाॅ आज अच्छे वैज्ञानिक, इंजीनियर्स, डाक्टर्स में अधिक संख्या भारतीयों की है। हमे प्रतिभा पलायन को रोकना होगा। रिसर्च की क्वालिटी बढ़ाकर अच्छे प्रोडक्ट डिजाईन करना होगें किसी भी संस्थान की स्थापना दिवस उसके अतीत की उपलब्धियों पर गौरवान्वित होते हुए भविष्य की चुनौतियों के लिये तैयार रहने का अवसर होता है। 
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डाॅ. सी. थंगराज ने कहा कि स्थापना दिवस पर इस बात पर आत्मावलोकन करने का समय होता है कि हमने क्या किया है हम क्या कर रहे हैं एव आगे क्या करना है। इस अवसर पर उन्होने निटर फेकल्टी के लिये रिसर्च व स्टाफ की दक्षता बढ़ाने हेतु विभिन्न नये प्रावधानो का विवरण दिया।
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विष्वविद्यालय, भोपाल के कुलपति प्रो. सुनील गुप्ता  ने कहा कि आज ज्ञान का भंडार खुल गया है क्लास रूम टीचिंग एक चुनौति है शिक्षको को अपने शिक्षण को रूचिवर्धक बनाना होगा। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, नई दिल्ली ने नये शिक्षको के लिये प्रशिक्षण आवश्यक किया है इससे निटर की भूमिका अब और ज्यादा महत्वपूर्ण हो गई है। कार्यक्रम को प्रो. डी.एस. करौलिया, प्रो. ए.के.जैन, प्रो. एस.जेड. हेदर, प्रो. एस.के सोनी, ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर संस्थान ने 30 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके कर्मचारी/अधिकारी/संकाय सदस्यो का सम्मान भी किया। इस अवसर पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये।  


(डाॅ. पी.के. पुरोहित)
चेयरमेन, मीडिया सेल  
          


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस