आनंद विहार विद्यालय में हिन्दी पखवाड़ा सम्पन्न


आनंद विहार विद्यालय तुलसी नगर में  14 सितम्बर 2019 को हिन्दी दिवस से प्रारंभ होकर 30 सितम्बर 2019 तक विभिन्न गतिविधियों (रचनात्मक लेखन) के माध्यम से चलने वाला हिन्दी पखवाड़ा सम्पन्न हुआ।  समापन के अवसर पर विद्यार्थियों ने विभिन्न कलाकृतियों एवं मौखिक अभिव्यक्ति के माध्यम से हिन्दी के प्रति समर्पण एवं स्नेह का श्रेष्ठ प्रदर्षन किया। पोस्टर, चित्रकारी, दोहा-लेखन, स्लोगन से विद्यालय प्रांगण आकर्षक हो उठा। कविता वाचन, वकतव्य, कविता गायन एवं हिन्दी के रोचक तथ्यों से परिचय करवाता प्रष्नोत्तरी सभी को पसंद आया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप-प्रज्ज्वलन एवं माँ सरस्वती की मूर्त्ति पर माल्यार्पण से हुआ। विद्यालय प्राचार्य श्री शैलेष झोपे द्वारा ''मातृभाषा एवं राजभाषा के रूप में प्रगति पथ पर अग्रसर होती हिन्दी'' पर अपने अनमोल विचार अभिव्यक्त किया गया। इस अवसर पर समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे। हिन्दी-विभाग के सभी शिक्षकों ने गर्व का अनुभव किया। आभार प्रदर्शन को-ऑर्डिनेटर श्रीमती रश्मि मिश्रा ने किया। विद्यालय अध्यक्ष श्रीमती अर्चना बागची वनिता समाज अध्यक्ष श्रीमती सुनंदा ठकार एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के समस्त सदस्यों ने हिन्दी-दिवस की बधाई प्रेषित करते हुए कार्यक्रम की सराहनी कीं। 


 


 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस