वेकोलि ने किया एमएसई मीट का आयोजन


वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) मुख्यालय स्थित वेलफेयर हॉल में सामग्री प्रबंधन विभाग द्वारा बायर-सेलर एमएसई (सूक्ष्म एवं लघु उद्योगमीट का आयोजन किया गया। ऐसे एमएसई मीट का आयोजन करने वाली वेकोलि कोल इंडिया की पहली कंपनी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अजित कुमार चौधरीनिदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजनाने की।  


इस अवसर पर श्री मनीष संघवीबुटीबोरी मैन्युफेक्चरर एसोसिएशन के उपाध्यक्षश्री पी एम पार्लेवारनिदेशक एमएसएमई डेवलपमेंट इंस्टीट्यूटनागपुरश्री विजय क्षीरसाट (उप-निदेशक), वेकोलि के श्री सी आर समंतरायमहाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन), श्री अनुराग अरोरामहाप्रबंधक (विद्युत एवं यांत्रिक), श्री एम बालुकामहाप्रबंधक (वित्तएवं वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।


इस अवसर पर श्री अजित कुमार चौधरी ने कहा कि सूक्ष्म एवं लघु उद्योग के विकास में एमएसई महत्वपूर्ण रोल अदा कर रहा है। उन्होंने सभी उद्यमियों और उनके प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि वेकोलि से जुड़ी उनकी सभी जरूरतों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जायगा। श्री पार्लेवार ने कहा कि वेकोलि हमेशा सूक्ष्म एवं लघु उद्योग के विकास के लिए आगे रही है। श्री क्षीरसाट ने एमएसएमई के योजनाओं की जानकारी दी।


श्री समंतराय ने उद्यमियों और उनके प्रतिनिधियों के सवालों का समाधान किया। श्री वाई वी रमनवरिष्ठ प्रबंधक (सामग्री प्रबंधनएवं श्री आलोक कुमार दीक्षितउप-प्रबंधक (सामग्री प्रबंधनने पीपीटी के माध्यम से सभी को विस्तृत्व जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन श्री धर्मराज कुमारस्टाफ ऑफिसर (सामग्री प्रबंधनतथा धन्यवाद ज्ञापन श्री आशीष दीक्षितवरिष्ठ प्रबंधक (सामग्री प्रबंधनने किया। इस कार्यक्रम में लगभग 100 उद्यमियों ने भाग लिया।


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस