सुधा को ग्रामोदय से पी. एच. डी. मिली.      

                   


चित्रकुट, 12 सितंबर 2019। उच्च एवं सामान्य प्रशासनिक पदों को हथियाने में अब्बल रहे चित्रकूट जिला के रैपुरा गाॅव के बेटों से अब रैपुरा गाॅव की बहुये भी कतई पीछे नही है। रैपुरा गाॅव की बहु सुधा सिहं ने गत दिवस महात्मा गाॅधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय से पी. एच. डी. की उपाधि अर्जित की है। ज्ञातव्य हो कि सुधा सिहं जिला मुख्यालय कर्वी निवासी हरिशंकर सिहं, मिशन रोड की पुत्री है। इनके पिता श्री सिहं ने किसानो, गरीबो, वंचितो को सुविधा संपन्न बनाने के लिये अनेक संस्थानो की परिकल्पना और स्थापना की है। 
सुधा सिहं ने अपने शोध कार्य के माध्यम से यह निष्कर्ष निकाला है कि यदि किसान आने वाले समय मे दलहनी फसलों मे मंसूर, अरहर, की बुवाई ज्यादा कर उत्पादन लेता है तो उसे ज्यादा से ज्यादा वित्तीय लाभ होगा। सुधा सिहं ने यह शोध कार्य व्यवसाय प्रबंधन संकाय के अन्र्तगत प्रो0 रामचन्दª सिहं के निर्देशन एवं डा0 अमरजीत सिहं के सह निर्देंशन में किया है। सुधा सिहं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने सास, ससुर, माता, पिता एवं समस्त परिवार को देते हुये प्रबंधन संकाय के शिक्षको -शोधार्थियो का आभार व्यक्त किया है। 


 


 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस