भोपाल मेनेजमेंट एसोसिएशन जो कि आल इण्डिया मेनेजमेंट एसोसिएशन, नई दिल्ली से संबद्ध, के द्वारा साइबर क्राइम एंव सुरक्षा पर सी जी एम आफिस, बी एस एन एल, भोपाल मे एक कार्यशला आयोजित की गयी । कार्यशाला की अध्यक्षता बी एस एन एल के महाप्रबंधक डाॅ महेश शुक्ला ने की।
श्री योगेश पंडित साइबर विशेषज्ञ ने बताया कि वर्तमान साइबर अधिनियम, साइबर अपराध को रोकने के लिए पर्याप्त नहीें है। उसमें अभी सुधार एंव संशाेधन की जरूरत है। उन्होने वर्तमान में हो रहे अन्र्तराष्ट्रीय साइबर अपराध को आंकड़ो से अवगत कराया एंव साइबर अपराध से बचने के उपाय भी बताय तथा श्रोताओं की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। कार्यक्रम का संचालन श्री आर जी द्विवेदी को चेयरमेन बी एम ए तथा आभार प्रदर्शन मानद सचिव श्री एन के छिब्बर ने किया। कार्यक्रम का प्रायोजन बी एस एन एल एंव विजन एडवायजरी सर्विसेज ने किया।