फाइव स्टार सुविधाओं वाले स्मार्ट पब्लिक टॉयलेट ‘फ्रेशरूम्स’ की भोपाल में  शुरुआत

जनसम्पर्क मंत्री श्री पी. सी. शर्मा ने किया नवनिर्मित फ्रेश रूम्स का उद्घाटन


भोपाल की तर्ज पर इंदौर, प्रयागराज, लखनऊ , कानपुर एवं रायपुर में  भी शीघ्र ही स्मार्ट लाउन्ज खुलेंगे


भोपाल 12 सितम्बर 2019 शहरों की दौड़ती भागती जिंदगी में तमाम तरह की सुविधाओं के बाद भी हमें सबसे ज्यादा किसी चीज की परेशानी है तो वह एक अदद साफ़ सुथरे पब्लिक टॉयलेट की। स्मार्ट होते शहरों में गंदे पब्लिक टॉयलेट से निजात दिलाने के लिए शहर के एक स्टार्टअप ने कमर कस ली है। आज शहर को सौगात मिली है, फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाओं वाले स्मार्ट पब्लिक टॉयलेट की। फ्रेशरूम्स  जी हाँ यही नाम है इन फाइव स्टार सुविधाओं से लेस स्मार्ट पब्लिक टॉयलेट का। फ्रेशरूम्स के फाउंडर एंड सीईओ हैं आशुतोष गिरी। 


नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्धन सिंह एवं जनसम्पर्क मंत्री श्री पी. सी. शर्मा ने एस बी आई के पास जोन 2 एमपी नगर स्थित  नवनिर्मित फ्रेशरूम्स का आज गुरुवार को उद्घाटन किया।


फ्रेशरूम्स को पहले चरण में ३ करोड़ की फंडिंग एंजेल इन्वेस्टर के द्वारा मिल चुकी है।


फ्रेशरूम्स के फाउंडर आशुतोष गिरी ने कहा की भारत में पब्लिक टॉयलेट को लेकर जो सामान्य समझ है वो एकदम अस्पष्ट  है।  इसीलिए हमने इसे पब्लिक टॉयलेट के संपूर्ण पर्यावरण को परिवर्तित करने के एक चैलेंज के रूप में लिया।  पूरे विश्व में  ऐसी सुविधा कहीं नहीं है।  हमें अपने आईडिया को मूर्त रूप देने के लिए फण्ड की जरूरत थी और हमें एक एंजेल इन्वेस्टर के द्वारा 3  करोड़ की सीड फंडिंग मिली है। 


फ्रेशरूम्स पूरे भारत में अपनी तरह का पहला पब्लिक टॉयलेट मॉडल है जो पे - यूज़ - रिडीम मॉडल पर काम कर रहा है। इन स्मार्ट टॉयलेट में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकर आप दंग रह जायेंगे।  इन स्मार्ट टॉयलेट में  साफ़ सुथरे वातावरण के साथ ही स्मार्ट तरीके से डिजायन किये क्लीन हाइजीनिक टॉयलेट, लक्ज़री बाथरूम्स, फ्री वाई फाई, नहाने के लिए कम्पलीट शावर किट, डेंटल क्लीनिंग के लिए डेंटल किट उपलब्ध है। सिर्फ इतना ही नहीं यहाँ पर एक अल्ट्रा लक्ज़री फ़ूड कैफ़े भी है। अगर आप किसी अन्य शहर से आ रहे हैं तो यहाँ पर आपको डोरमेटरी रेस्ट रूम्स भी अवेलेबल होंगे जहाँ आप स्टे कर सकते हैं। अगर आप स्टे नहीं कर रहे हैं तो आप अपना लगेज स्मार्ट लगेज रूम में भी रख सकते हैं जहां आप अपने स्मार्ट फ़ोन से क्यू आर कोड स्कैन कर अपना लगेज रूम लॉक कर सकते हैं। स्मार्ट टॉयलेट और स्मार्ट बाथरूम्स भी 'आईओटी' टेक्नोलॉजी से लेस हैं जिन्हे आप अपने स्मार्ट फ़ोन से क्यू आर कोड स्कैन कर उपयोग कर सकते हैं। यहां पर महिलाओं के लिए इलेक्ट्रिक टेम्प्रेचर कण्ट्रोल टॉयलेट शीट्स के साथ आटोमेटिक सेनेटरी वेंडिंग मशीन भी उपलब्ध होगी साथ ही इंटिमेट हाईजीन वाश किट भी। ये स्मार्ट टॉयलेट दिव्यांग लोगों के उपयोग के लिए भी अनुकूल होंगे।         


यह कांसेप्ट बहुत ही इनोवेटिव है। एक साथ भारत के कई शहरों मे शुरू होने जा रहा है, यह भारत में पब्लिक टॉयलेट की छवि को बदलकर रख देगा। इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर भी जल्दी ही 'फ्रेशरूम्स लक्ज़री ट्रैवेलर लाउन्ज' की शुरुआत होने वाली है इस सम्बन्ध मैं इलाहाबाद रेल मंडल एवं फ्रेशरूम्स के बीच अनुबंध हो चुका  है। आने वाले समय में जल्द ही फ्रेशरूम्स द्वारा इंदौर, लखनऊ, कानपुर एवं रायपुर में स्मार्ट पब्लिक टॉयलेट्स की शुरुआत होगी जिनके अनुबंध सम्बंधित विभागों से हो चुके हैं। एम्प्लॉयमेंट जनरेशन में भी यह स्टार्टअप कई लोंगो को रोजगार उपलब्ध कराएगा, हर फ्रेशरूम्स पर 6 एम्प्लोयी होंगे। यह कांसेप्ट स्वच्छ भारत और डिजिटल इंडिया अभियान को भी सपोर्ट करता है।


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस