मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल लाल जी टंडन 14 अक्टूबर को चित्रकूट आयेंगे

महामहिम राज्यपाल ग्रामोदय विश्वविद्यालय के प्रवन्ध मण्डल की बैठक लेंगे

 

चित्रकूट, 19 सितंबर 2019। मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल और विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति लाल जी टंडन 14 अक्टूबर 2019 को महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के प्रवंध मंडल की 55 वी बैठक लेंगे।श्री टंडन बतौर अध्यक्ष इस उच्चस्तरीय बैठक को मार्गदर्शन देगें।इस बैठक में मध्यप्रदेश शासन के अनेक विभागों के प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारी और गैर सरकारी प्रतिनिधि सम्मलित होंगे।कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम ने गुरुवार को आयोजित  कुलसचिव डॉ राकेश कुमार चौहान सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि कुलाधिपति एवं राज्यपाल श्री टंडन मध्यप्रदेश के राज्यपाल का पदभार संभालने के बाद पहली बार चित्रकूट आ रहे है।सुखद संयोग है कि वे प्रवंध मंडल की बैठक ग्रामोदय विश्वविद्यालय परिसर में लेंगे। 

कुलपति प्रो गौतम ने बताया कि 14 अक्टूबर को महामहिम राज्यपाल और कुलाधिपति श्री टंडन चित्रकूट पधारने के बाद सबसे पहले ग्रामोदय विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलाधिपति और भारतरत्न राष्ट्रऋषि नाना जी देशमुख की प्रवासस्थली सिया राम कुटीर जायेगे और वहाँ नयनाभिराम दृश्य का प्रत्यक्ष अवलोकन करेगें।दीन दयाल शोध संस्थान के राष्ट्रीय संगठन सचिव डॉ अभय महाजन इस परिसर में महामहिम राज्यपाल का स्वागत अभिनंदन करेगे।चित्रकूट आगमन के साथ लगभग एक घंटे का समय नाना जी परिवार के कार्यकर्ताओं के लिए सुरक्षित रखने के बाद अपरान्ह 11 बजे महामहिम राज्यपाल महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्विद्यालय पहुँचेगे और प्रवंध मंडल के बैठक की अध्यक्षता करेंगे।महामहिम राज्यपाल विश्वविद्यालय के अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे।

Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस