मध्यांचल प्रोफेशनल विश्वविद्यालय द्वारा राजभवन में एनएएसी  कार्यशाला का आयोजन


 मध्यांचल प्रोफेशनल विश्वविद्यालय ने बरकतुउल्हा विश्वविद्यालय के साथ एनएएसी पर कार्यशाला का आयोजन  राजभवन में किय। जिसमें मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्री महामहिम लालजी टण्डन उपस्थित रहे।, इसके साथ एनएएसी के चेयनमेन डाॅ. चौहान , डाॅ. हरिसिंह गौर, विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. आर. पी. त्रिपाठी विशेषज्ञ केे रूप में उपस्थित थे । उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव हरिरंजन राव राजभवन के सचिव मनोहर दुबे विधी अधिकारी राजभवन भरत महेश्वरी के साथ ही प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति ने कार्यशाला में भागीदारी दी । महामहिम राजपाल महोदय ने अपने उदबोधन में कहा कि प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों ने अपनी गुणवत्ता सुधार हेतु प्रयास करना चाहिए । साथ ही कैम्पस को भी स्वच्छ एवं हरित कैम्पस के रूप में विकसित करना चाहिए । एनएएसी केें चेयरमेन  ने एनएएसी की जानकारी विस्तार से दी साथ ही एनएएसी के महत्व को भी बताया । इस अवसर पर मध्यांचल प्रोफेशनल विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. एन.के. तिवारी ने भी अपने विचार रखे और राज्यपाल महोदय की तरफ से  सभी विश्वविद्यालयों की तरफ से आश्वस्त किया कि वे आप के उद्देश्य अनुरूप कार्य करेगें । साथ ही सभी के प्रति आभार व्यक्त किया । 


 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस