ग्रामोदय विश्वविद्यालय में इंजीनियर्स डे का गरिमामय आयोजन


भारत के महान इंजीनियर भारत रत्न विश्वेशरैया की याद एवं सम्मान में 15 सितंबर इंजीनियर्स डे के रूप में मनाया जाता है। आधुनिक भारत के नवनिर्माण में विश्वेशरेया जी ने अभूतपूर्व योगदान दिया एवं कावेरी नदी पर वृंदावन गार्डन एक अद्भुत परिकल्पना है। ग्रामोदय विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी संकाय में सादगी एवं गरिमामय तरीके से इंजीनियर्स डे का आयोजन किया गया, जिसमें संकाय के सभी सदस्य सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का प्रारम्भ माता सरस्वती जी एवं विश्वेशरैया के माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय के अधिष्ठाता डाॅ आंजनेय कुमार पाण्डेय ने तकनीकी चुनौतियों पर प्रकाश डाला। खाद्य एवं कृ”षि अभियांत्रिकी विभाग के विभागाध्यक्ष इंजीनियर अश्वनी दुग्गल ने खाद्य प्रसंस्करण में रोजगार के अवसरों की चर्चा की। इंजीनियर विवेक सिंह ने सौर फर्जा के द्वारा पर्यावरण संतुलन विषय पर विचार रखा कार्यक्रम में कृषकों की आय दुगुना करने एवं अन्य सामसामयिक विषयो पर विचारों का आदान प्रदान हुआ। इस कार्यक्रम में दूरवर्ती शिक्षा के निदेशक डाॅ  वीररेंद्र व्यास, संस्कृत के प्रोफेसर डाॅ  कमलेश थापक, विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव श्री सनोडिया एवं अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय के सदस्य डाॅ  गोविन्द सिंह, इंजीनियर विवेक सिंह, इंजीनियर सूर्यप्रकाश द्विवेदी, इंजीनियर अपूर्वा साहू एवं इंजीनियर नीरज कुमार, महेश सिंह, नरेन्द्र शुक्ला आदि इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस