गोल्ड कप नेशनल कराते चैंम्पियन शिप 21 और 22 को


रीवा शहर जो कि व्हाईट टाइगर के लिए प्रसिद्ध है इस बात को गौरव मानते हए व्हाइट टाइगर की धरती पर प्रथम व्हाइट टाइगर गोल्ड कप नेशनल कराते चैंम्पियन शिप का आयोजन आगामी 21 और 22 सितम्बर दिन शनिवार और रविवार को कृष्णा राजकपूर आडिटोरियम में किया जाना निर्धारित किया जाना है। प्रतियोगिता विश्व कराते महासंघ के वर्तमान नियम 9.0 पर आधारित काता एवं कुमिते पिर आधारित होगा प्रथम दिन 21/09/2019 को यूनाईटेड शोतोकान कराते के भारत प्रमुख क्योसी हैदरअली विशाखापटनम के द्वारा प्रशिक्षु खिलाड़ियों को वर्तमान नियम 9.0 के आधार पर शितेई काता एवं कुमिते का तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाकर एवं बेल्ट इग्जामिनेसन जिसमें सीनियर ब्राउन से ब्लैक बेल्ट छठवीं डिग्री तक के प्रमाण पत्र दिए जाएंगे एवं राष्ट्रीय रेफरी व तकनीकी प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। प्रतियोगिता मध्य प्रदेश कराते संघ कराते एसोशिएसन आफ इण्डिया (काई) व विश्व करातेमहासंघ (डब्लू के एफ) से मान्यता प्राप्त है। यह प्रतियोगिता म0प्र0 शासन खेल मंत्रालय ओलंपिक संघ म0प्र0 जिला ओलंपिक संघ रीवा स्काउट गाईड इण्डिया व नेहरू यूवा केन्द्र के द्वारा अधिकृत प्रतियोगिता है । प्रतियोगिता में पूरे भारत वर्ष के विभिन्न राज्यों जैसे उड़ीसा , छत्तीसगढ़, वेस्ट बेंगॉल, कोलाकाता , महाराष्ट्र, विशाखापटनम , तेलांगाना , आंध्रप्रदेश, आदि राज्यों के लगभग 600 खिलाड़ियों के पहुंचने व भाग लेने की संभावना है । प्रथम व द्वितीय दिन के कार्यक्रम के सत्रों में माननीय अतिथिगण द्वारा मंचासीन होकर खिलाड़ियो का उत्साह वर्धन एवं पुरूष्कार वितरण किया जाएगा। आयोजन में मार्सल आर्ट समिति संरक्षिका एवं मार्गदर्शिका श्रीमती शांती दुबे अध्यक्ष सनातन धर्म यज्ञ सेवा समिति एवं आयोजन के संयोजक एवं अध्यक्ष सिहान संजीव पाण्डेय (वरिष्ठ कराते प्रशिक्षक) रीवा व रानी दुर्गावती स्ट्रीट फाइट एवं सेल्फ डिफेंस, योगा, एजूकेशन, एकेडमी के संचालक व तकनीकी प्रमुख सिहान डॉ. प्रवाल मण्डल व एकेडमी के अध्यक्ष श्रीमान मनीष चतुर्वेदी , वरिष्ठ समाज सेवी म0प्र0 एवं जिला सोताकांत कराते संघ के अध्यक्ष श्री सौरभ सोहगौरा होंगे। जिले के कराटे प्रशिक्षक गण सेंसई दीपक पटेल , रमेश चौरसिया, एकता त्रिपाठी, सुभाष मिश्रा, आफरीन अंसारी व सभी वरिष्ठ एवं कनिष्ठ खिलाड़ी रहेंगेआप सभी पत्रकार बंधु प्रिंट एवं चैनल मीडिया सादर आमंत्रित हैं , आयोजन में सहभागी होकर इस भव्य राष्ट्रीय प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करें। धन्यवाद! सिहान संजीव पाण्डेय (वरिष्ठ कराते प्रशिक्षक रीवा) श्रीमती शांती दुबे


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस