आरजीपीवी संविदा प्राध्यापकों ने गणेश जी से की आराधना

 ताकि आर.जी.पी. व्ही प्रशासन पूरी करें उनकी प्रथना।*

 

आरजीपीवी संविदा प्राध्यापक अपनी 4 सूत्रीय माँगो को ले कर  को लेकर एक बार फिर विश्वविद्यालय परिसर में इकट्ठे हुए जहां पर उन्होंने गणेश जी की पूजा अर्चना एवं आरती की एवं उनसे प्रार्थना कि विश्वविधालय प्रशासन उनकी सभी मांगों को पूरा करें ।बार-बार आवेदन देने के बाद भी विश्वविद्यालय प्रशासन इनकी मांगे मानने से इनकार कर रहा है, प्रांतीय तकनीकी संविदा प्राध्यापक कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष देवांश जैन ने बताया की एक साल से ज्यादा समय से आर.जी.पी.व्ही के संविदा प्राध्यापक इन सभी माँगो के लिए अधिकारियों से गुहार लगाते आए है पर इनकी सुनवाई आज तक नही हुई, इसलिए इन्होंने आगामी समय में आंदोलन पर जाने का निर्णय  लिया, जिसके प्रथम चरण में गणेश पूजा कर आर.जी.पी.व्ही प्रशासन को माँग पत्र सौपा जिस में बताई गई चार सूत्रीय माँग इस प्रकार है

*चार प्रमुख मांग इस प्रकार है*

1. नियमितीकरण / स्थायीकरण

2. वेतन वृद्धि

3. EPF की सुविधा 

4. मानवीय आधार पर मध्यप्रदेश सरकार द्वारा जी जाने वाली छुट्टियाँ (मेरटर्निटी लीव, मेडिकल लीव, पैटरनिटी लीव, सेमेस्टर ब्रेक)

 

संविदा प्राध्यापको द्वारा कई बार मध्य प्रदेश सरकार को भी अपनी मांगों से अवगत कराया जा चुका है, परंतु दोनों जगह से झूठा आश्वासन ही हाथ लगा जो कि अन्नायपूर्ण है

 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस